भिलाई। कोरोना संक्रमण काल में संदिग्धों की जांच के लिए कोहका स्वास्थ्य केन्द्र में जांच किट की कमी के कारण मरीजों को लौटाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर भिलाई शहर जिला अध्यक्ष तुलसी साहू स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तनिक भी देरी न करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा कर कोरोना जांच किट की व्यवस्था कराई।
बता दें कि कोहका स्वास्थ्य केन्द्र में जांच किट नहीं होने के कारण संदिग्ध मरीजोंं को शास्त्री अस्पताल सुपेला या जिला अस्पताल भेजा जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद भिलाई शहर जिला अध्यक्ष तुलसी साहू अस्पताल पहुंची। इस दौरान उनके साथ सुमन सिन्हा, नीरा जंघेल व सुजीत साव भी मौजूद रहे। तुलसी साहू ने स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मियों ने जानकारी जुटाई जिसमें कहा गया कि यहां कोरोना जांच के लिए किट नहीं है। जो मिले थे सभी खत्म हो गए हैं इसलिए आने वाले संदिग्धों को सुपेला शास्त्री अस्पताल या फिर जिला अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है। इसके बाद तुलसी साहू ने सीएचएमओ गंभीर सिंह ठाकुर से चर्चा की। सीएचएमओ ने तत्काल कोहका स्वास्थ्य केन्द्र में जांच किट की आपूर्ति कराई जिससे यहां के लोगों को राहत मिली।




