दुर्ग। नोवल कोरोना वायरस कोविड- 19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन के निर्देश के विपरित नगर निगम दुर्ग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में कार्य के दौरान बिना मास्क लगाये कार्य करते पाये जाने पर आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार अधिकारियों कर्मचारियों को 500-500 रुपए जुर्माना किया गया। आयुक्त बर्मन के निर्देश का पालन करते हुए आज स्वास्थ्य विभाग का टीम निगम के कर्मशाला विभाग, राजस्व विभाग, नामान्तरण शाखा आदि जगहों पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नियमों का पालन नहीं करने वाले होरीलाल पटेल, चतुर धनकर, तपन यादव, और श्रीमती प्रियंका शर्मा द्वारा मास्क नहीं लगाये जाने पर 500-500 रुपए अर्थदण्ड लगाया गया।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में आयुक्त बर्मन ने बताया कि उनके संज्ञान में यह बात लाई गई है कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन के निर्देश के विपरित नगर निगम दुर्ग में कार्यरत विभागीय अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में कार्य के दौरान मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होनें कहा मेरे द्वारा पूर्व में ही अधिकारियों कर्मचारियों को मास्क लगाकर कार्य करने की हिदायत दी गई है। साथ ही सोशल डिस्टेंस के सिद्धांतों का पालन करने कहा गया है। परन्तु निर्देशों की अवहेलना की जा रही है । इस संबंध में उन्होनें बताया कार्यालयीन कार्य के दौरान मास्क का उपयोग एवं कार्यालय में आये हुये आम नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांतों का पालन करवायेंगें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया जावेगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों से 500 जुर्माना लिया जाएगा।