राजनांदगांव। कोरोना संक्रमण के कारण राजनांदगांव की पूर्व महापौर व वर्तमान में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी की मौत हो गई है। लगभग डेढ़ सप्ताह पूर्व उन्हें राजनांदगांव के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें एम्स रायपुर रेफर किया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। आज उनकी मौत हो गई है।
बता दें कि करीब दस दिन पहले पूर्व महापौर सोनी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनके पति और बेटी भी पॉजिटिव पाए गए थे। राजनांदगांव में इलाज के दौरान पति और बेटी ठीक हो गए जबकि शोभा को रायपुर एम्स रेफर किया गया था।