नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव अभी बरकरार है। पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो के फिंगर इलाकों में अभी भी दोनों देशों के बीच गतिरोध जारी है। हालांकि भारत भी चीन की हरकतों से सतर्क है और अपनी सैन्य क्षमता को लगातार बढ़ा रहा है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक भारतीय नौसेना ने गलवां घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दक्षिण चीन सागर में चुपके से अपने एक युद्धपोत की तैनाती कर दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया, ‘गलवां में हिंसक झड़प शुरू होने के तुरंत बाद, भारतीय नौसेना ने अपना एक सीमावर्ती युद्धपोत दक्षिण चीन सागर के उस इलाके में में तैनात किया जहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी तैनात है और इलाके को अपना बताती है।
सूत्रों के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के युद्धपोत की तत्काल तैनाती का चीनी नौसेना और सुरक्षा व्यवस्था पर वांछित प्रभाव पड़ा, जिसकी वजह से उन्होंने भारतीय पक्ष के साथ राजनयिक स्तर की वार्ता के दौरान भारतीय पक्ष से शिकायत की।
बता दें कि 2009 से कृत्रिम द्वीपों और सैन्य उपस्थिति के माध्यम से अपनी उपस्थिति में काफी विस्तार करने के बाद से चीनी इस क्षेत्र में भारतीय नौसेना के जहाजों की उपस्थिति पर आपत्ति जताते रहे हैं। बात करें मौजूदा समय की तो दक्षिण चीन सागर में चीन और अमेरिका के बीच भी लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई है और दोनों ही तरफ से यहां कई युद्धपोतों की तैनाती की गई है।




