रायपुर। प्रदेश में कोरोना कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर राजधानी रायपुर में कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। कई दिनों से राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना 100 से अधिक मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में जो आंकड़े सामने आए उसके मुताबिक प्रदेश भर में 427 नए मरीजों की पुष्टि हुई है वहीं 3 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 99 तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कुल 427 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं आज 208 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 3 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। आज मिले कुल 427 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 12625 हो गई है। इनमें से 9017 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 3509 लोगों का उपचार जारी है। नए मरीजों में राजधानी रायपुर से 172, रायगढ़ से 61, दुर्ग से 40, महासमुंद व राजनांदगांव से 20-20, जांजगीर से 18, सरगुजा से 12, बीजापुर से 12, नारायणपुर से 11, जशपुर से 9, बेमेतरा से 7, बिलासपुर व कोण्डागांव से 6-6, कांकेर व दंतेवाड़ा से 5-5, सुकमा, बलौदाबाजार व बस्तर से 4-4, गरियाबंद से 3, बालोद, कोरिया व धमतरी से 2-2, बलरामपुर व अन्य राज्य से 1-1 मरीज शमिल है।




