नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिल्ली के आर्मी अस्पताल में सोमवार देर शाम वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें यहां इलाज के लिए लाया गया था। 85 वर्षीय मुखर्जी की सेना के रिसर्च और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल में मस्तिष्क की सर्जरी हुई। यह सर्जरी उनके मस्तिष्क में बने खून के थक्के हटाने के लिए की गई।
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इससे पहले मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि अन्य कारणों से अस्पताल गया था, जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए उन सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करवाएं।्र इधर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता की तबीयत के बारे में पूछा। वहीं राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट करने हुए कहा कि राष्ट्रपति ने शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रपति ने उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।