दंतेवाड़ा। शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन नक्सली दंतेवाड़ा क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र हिरोली-पिरनार के रास्ते में मंगलवार को जवानों ने तीन आईईडी विस्फोटक बरामद किए हैं। समय रहते जवानों ने इन्हें डिफ्यूज कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक किरंदुल थाने और डीआरजी को हिरोली-पिरनार के रास्ते में नक्सलियों द्वारा विस्फोटक लगाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद जवानों ने सर्चिंग शुरू की और मौके से तीन आईईडी विस्फोटक बरामद किए। इसमें 10 किलो की एक कमांड आईईडी और 3-3 किलो के दो प्रेशर आईईडी शामिल हैं। यह कार्रवाई इंटेलीजेंस से मिले इनपुट के आधार पर की गई।




