रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फर्जी फोन कॉल्स से सतर्क रहने और ठगी से बचने की सलाह दी है। विभाग के संज्ञान में आया है कि अनेक जिलो की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विभिन्न माध्यमों से फर्जी फोन कॉल आ रहे हैं। कॉल करने वाले विभिन्न प्रलोभन दे रहे हैं । कहीं पदोन्नति दिलाने या डीपीओ या सीडीपीओ या राज्यस्तरीय अधिकारियों का नाम लेकर पैसे मांग रहे, कहीं खाते का डिटेल मांग रहे है। महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने इन सब फोन कॉल से बचने की सलाह देते हुए किसी भी तरह की जानकारी फोन पर न देने तथा प्रलोभन में ना आने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि शासकीय नियम और प्रक्रिया अनुसार ही कार्य सम्पादित हो रहे हैं । किसी की बातों में ना आएं और इस तरह के फर्जी फोन आने पर पुलिस और अपने अधिकारी को तत्काल अवगत करायें।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फर्जी फोन कॉल्स से सतर्क रहने और ठगी से बचने की सलाह
By
@dmin

शेयर मार्केट में प्राफिट का झांसा देकर 8 लाख की ठगी…. ऑनलाइन निवेश कराकर दिया वारदात को अंजाम… ऐसे खुला ठगी का मायाजाल… आरोपियों की तलाश में पुलिस
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



