गाजीपुर (एजेंसी)। गाजीपुर जिले में दिलदारनगर थाना क्षेत्र के महना गांव स्थित निजी कब्रिस्तान में पशु जाने को लेकर रविवार को ईंट-पत्थर चले, लाठी-डंडे और फायरिंग हुई। गोली लगने से पांच लोग घायल हो गए, जबकि ईंट पत्थर और लाठी डंडे चलने से 15 लोग घायल हुए।
पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, गोली से घायल एक वृद्ध की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।
महना गांव निवासी यासीन की भैंस तौफिक के निजी कब्रिस्तान में चली गई। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे। इसी दौरान तौफिक की ओर से शहजादा ने लाइसेंस बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी।

गोली लगने से यासीन(60), जमीर(48), नसीम(42), लड्डन(13) और शोएब(21) घायल होकर गिर पड़े। वहीं जहांगीर, जहीर, हाफीज, अब्दुल हसन, अफजल, अजमक, संतराज, आफिसर, शहजादा, तौफिक, सहवाल, मोबिन, आफताब, गुड्डू, मुस्तकीम को भी चोटें आईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। गोली से घायल यासीन की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने बीएचयू रेफर कर दिया। सीओ सुरेश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर के आधार पर छानबीन चल रही है।




