रायपुर। प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा बेहतर समन्यवय के साथ कार्य किया जा रहा है। प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर अपराधियों की धरपकड़ हो रही है। राजनांदगांव में 21 जुलाई को हुई हत्या के मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्वयं संज्ञान में लिया। पुलिस अधिकारियों को इसके संबंध में दिशा निर्देश दिए जिसका असर यह हुआ कि पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल राजनांदगांव-अम्बागढ़ चौकी के रायसिंह पटेल ने 22 जुलाई की सुबह थाने आकर रिपोर्ट लिखाई कि रात में सभी खाना खाकर सोये थे सुबह देखा तो उसके छोटे बेटे अनुज पटेल की लाश उसके बिस्तर पर मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारम्भ की, पोस्टमार्टम में गला घोंटकर कर हत्या करना पाया गया। मामले में धारा 302 कायम कर विवेचना की गई। घटना स्थल कातुलवाहि जाकर सूक्ष्मता से जांच व पूछताछ करने पर मृतक का बड़ा भाई अन्नू पटेल जो शादी शुदा था उसने अपना जुर्म कबूल किया।
आरोपी अन्नू पटले ने पूछताछ में बताया कि मृतक अनुज खेत के काम मे मदद नही करता था तथा नशे का आदी था। पहले भी उनका दो बार झगड़ा हो चुका था। तथा आरोपी की पत्नी से भी वह मारपीट करता था। मौका देखकर अपनी पत्नी के साथ गमछे से नाक मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 12 घंटे में ही हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता प्राप्त की। मामले में पति पत्नी को को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।





