रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 426 नए मामले दर्ज किए गए। राजधानी रायपुर में एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 244 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 2216 है। वहीं आज 180 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में 2 और कोरोना मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 6819 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4567 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विीााग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आज रायपुर से 244, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 20, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोण्डागांव से 14, कोरबा से 14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर से 9, सरगुजा से 9, सूरजपुर से 8, बेमेतरा से 7, जांजगीर से 6, जशपुर से 3, बालोद से 2, बलौदाबाजार से 2, बिलासपुर से 2, दंतेवाड़ा से 2, महासमुंद से 1 और गरियाबंद से 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।




