दुर्ग। डीज़ल एवं पेट्रोल की कीमतों में लगातार 20 दिनों से हो रही वृद्धि को विधायक अरुण वोरा ने केंद्र सरकार की बड़ी विफलता बताया है। श्री वोरा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अर्थव्यवस्था को संभालने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है । देश के इतिहास में पहली बार डीज़ल की कीमतें पेट्रोल से अधिक हो गई है जिससे ट्रांसपोर्ट बढऩे पर आम जनता की दैनिक जरूरतों वाले आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ेंगी। कोरोना महामारी व लॉकडाउन से आई मंदी के बीच जनता की जेब काटना न्यायोचित नहीं है। 2 माह के लॉक डाउन के बाद निम्न आय वर्ग सहित गरीब मजदूर एवं रोज कमाने रोज खाने वालों के सामने दो वक्त की रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है । केंद्र सरकार को ऐसे समय पर संवेदनशीलता से काम लेते हुए आम जनों को अधिक से अधिक राहत देने का प्रयास करना चाहिए। लोगों ने बड़े बड़े वादों और भाषणों पर भरोसा कर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ जनसेवा का अवसर दिया था पर सरकार अपने जनादेश के साथ न्याय नहीं कर पा रही है। पेट्रोल व डीजल पर टैक्स घटा कर जनता को तत्काल राहत दिया जाना आवश्यक है।