नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात पर समीक्षा बैठक की। करीब एक घंटे 20 मिनट चली मुलाकात में फोकस दिल्ली में कोरोना को रोकने, टेस्टिंग बेहतर करने, अस्पतालों में बेड सुनिश्चित करने और बाकी हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर रहा। दिल्ली को फौरन 500 रेलवे आइसोलेशन कोच दिए जा रहे हैं। इसके अलावा टेस्टिंग बढ़ाने के लिए केंद्र मदद करेगा। मीटिंग में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन शामिल हुए।
मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेलवे कोच दिल्ली को दिए जाएंगे। इससे दिल्ली में 8000 बेड बढ़ जाएंगे। यह कोच कोरोना संक्रमण से लडऩे के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे। दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट मैपिंग अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी। साथ ही अच्छे से मॉनिटरिंग हो, इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाई जाएगी। गृहमंत्री शाह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढाकर दो गुना किया जाएग। 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना कर दिया जाएगा।

वहीं दिल्ली सरकार ने सारे अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज की व्यवस्था करने की मांग रखी है। अगले हफ्ते तक 20 हजार एक्स्ट्रा बेड तैयार करने का टारगेट है। साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कैपिंग लगाने की भी डिमांड रखी गई। कोरोना टेस्टिंग को लेकर केजरीवाल सरकार ने कहा कि बाकी बीमारियों की तरह इसका भी टेस्ट हो और आसानी से रिपोर्ट मिले। प्राइवेट लैब्स में जांच की कीमत कम की जाए। दिल्ली सरकार प्राइवेट अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए एक कमिटी भी बनाना चाहती है।
