भिलाई। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलो के बीच पिछले 24 घंटों में 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए। शनिवार शाम तक जहां स्वास्थ्य विभाग ने 67 नए मामलों की पुष्टि की वहीं देर रात तक 38 नए मामलों ने दस्तक दे दी। इस प्रकार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 105 नए मामले सामने आए। वहीं अलग अलग अस्पतालों से 81 मरीजों को पूरी तरह स्वास्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 913 हो गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 1550 हो गई है। प्रदेश में अब तक 631 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में तक कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं। इसमें रायपुर के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। डॉक्टर की नियुक्ति माना के कोविड-19 अस्पताल में थी। दंतेवाड़ा में पहली बार 2 नए मामले सामने आए हैं। कोरबा में 13, बेमेतरा मे 11, बलौदाबाजार व राजनांदगांव में 13-13, बिलासपुर में 8, कवर्धा में 5, रायपुर में 15, महासमुंद में 8, दुर्ग में 9, जांजगीर-चांपा व बलरामपुर में 3-3, धमतरी व कोरिया 1-1 मरीज मिला है।

81 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार देर रात तक 81 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें कवर्धा से 17, बालोद से 11, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव व रायपुर से 9-9, कोरबा व जशपुर से 5-5, गरियाबंद से 4, जांजगीर से 2 ओर बलौदाबाजार से 1 शामिल हैं।