नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना संक्रमण संक्रमण के मामले में भारत अब टॉप प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यहां रोजाना संक्रमितों की संख्या बड़ी तादात में बढ़ रही है। पहली बार देश में कोरोना संक्रिमतों की संख्या एक दिन में 11 हजार को पार कर गई है। देश में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि राहत इस बात की देश में जितने सक्रिय मरीज हैं उससे ज्यादा ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 308993 हो गई है, जिनमें से 145779 सक्रिय मामले हैं, 154330 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है।