नईदिल्ली (एजेंसी)। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माधवी राजे सिंधिया को गले में खराश की शिकायत है। साथ ही उन्हें बुखार भी है। मैक्स अस्पताल में सिंधिया और उनकी मां का कोरोना टेस्ट हुआ है। अभी रिपोर्ट नहीं आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक उनका कोविड-19 की रिपोर्ट नहीं आई है। सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया दिल्ली में रहती हैं। दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है। अभी उनकी कोविड 19 की रिपोर्ट नहीं आई है। डॉक्टरों का कहना है उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। रिपोर्ट नहीं आने यह कहा नहीं जा सकता है कि उन्हें कोरोना है या नहीं।
बड़ी खबर: ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनकी मां में दिखे कोरोना के लक्षण, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
