राजनांदगांव। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा गत दिवस स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर बंजारी के साथ शहर के ग्रामीण वार्ड लखोली व कन्हारपुरी क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती देशमुख सफाई व्यवस्था का जायजा लेने सर्वप्रथम कन्हारपुरी पहुंची और वहा की सडको व गलियों में घुमकर साफ सफाई का जायजा ली और नागरिकों से सफाई व्यवस्था एवं वार्ड की समस्या के संबंध में चर्चा की। उन्होंने प्रण् स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव से कही कि वार्ड में नियमित रूप सें सफाई कराई जायेए ताकि ग्रामीण वार्ड में संक्रामक बिमारी न फैले। नवा पारा में रास्ते में अतिक्रमण करने की शिकायत पर वार्ड के उप अभियंता देवव्रत सिंह को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने निर्देशित की। आजाद चौक में नाली निर्माण प्रारंभ करने एवं गौठान हेतु प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती देशमुख ने लखोली क्षेत्रों का निरीक्षण कर प्रतिदिन नाली साफ कराने व कचरा उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लखोली पिलीया जन्य क्षेत्र है इस लिये यहा सफाई में विशेष रूप से ध्यान दिया जाये। गढ्ढों में पानी जमा होने पर पानी निकासी की कार्यवाही करे। उन्होंने लखोली क्षेत्र में रोड नाली निर्माण के संबंध में उप अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा से जानकारी ली और अमृत मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन पानी टंकी अतिशीघ्र पूर्व कराने निर्देशित कियेए ताकि लखोली वासियों को पर्याप्त पेय जल मिल सके। इसके अलावा पाईप लाईन के लिये खुदाई किये हुये स्थानो को समतल करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद श्रीमती दुलारी बाई साहूएमनीष साहू व महेश साहूए सहित वार्ड वासी एवं निगम का अमला उपस्थित था।