रायपुर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज नई दिल्ली से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन (हर घर नल-ग्रामीण) के क्रियान्वयन के सम्बंध में चर्चा की।
कृषि और जलसंसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, जलसंसाधन और लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव अविनाश चंपावत भी इस अवसर पर उपस्थित थे।



