दुर्ग. निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन आयुक्त आज कुर्ला वार्ड 58 के आईएचएसडीपी आवास कॉलोनी में 200 से अधिक निवासियों को बुलाकर स्वच्छता का महत्व बताया और अपने कॉलोनी क्षेत्र की साफ सफाई के लिए जग — जागरूकता संदेश दिए। उन्होंने कहा या कॉलोनी आपका है आपको यहां निवास करना है आपकी सुरक्षा और स्वच्छता के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग हमेशा तत्पर है परंतु इस कार्य के लिए आपको स्वयं भी आगे आना होगा आप सभी से अनुरोध है की कॉलोनी के प्रत्येक गलियों और नालियों कॉलोनी के पीछे की गंदगी यों की सफाई गैंग लगाकर जेसीबी मशीन से कराई गई है इसकी आप सभी को जानकारी है आप सभी से अपील है कि आप अपने घरों का कचरा नालियों में ना डालें सड़क किनारे ना फेंके किसी एक स्थान पर एकत्र ना करें अपने घरों का कचरा अपने घर में डस्टबिन में रखें निगम की कचरा गाड़ी आने पर उसे दें उन्होंने बताया जिस जगह में कचरा और गंदगी होगी वहां गंदगी के कारण बीमारी फैलती है निगमायुक्त ने स्वच्छता के फायदे और गंदगी के नुकसान से कॉलोनी वासियों को अवगत कराया इस दौरान वार्ड 58 के पार्षद बृजलाल पटेल वार्ड 15 के पार्षद उषा ठाकुर नागरिक सुनील खत्री लक्ष्मी शाह बबीता सिंह आरती गोस्वामी और नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक योगेश सूर्य वह अधिक संख्या में निवासी गण उपस्थित थे
![](https://shreekanchanpath.com/wp-content/uploads/2024/06/ezgif.com-animated-gif-maker.gif)