रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है। नारायणा अस्पताल प्रबंधन ने शनिवार श्री जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अजित जोगी (74) का ईलाज श्री नारायणा हॉस्पिटल की चिकित्सकीय टीम द्वारा जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः गंगा इमली खाते वक्त उसका बीज उनकी साँस की नली में फंस गया था, जिस वजह से घर पर ही उनका पहले रेस्पीरेट्री अरेस्ट और फिर कार्डियक अरेस्ट हो गया । अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बीज उनकी साँस की नली से निकल दिया गया है।
श्री नारायणा हॉस्पिटल के एम.डी. मेडिसिन डॉ. सतीश ज्योति, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित असाटी, कार्डियोल्रॉजिस्ट डॉ. बिनोद अग्रवाल और डॉ. मनीष लुनिया, न्यूरो फिजिशियन डॉ. छत्रपाल सिंह साहू और डॉ. विवेक त्रिपाठी समेत विभिन्न स्पेशलिटी के डॉक्टरों ने अपने सम्बंधित मेडिकल विभागों अनुसार अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जांच की है।
शाम जोगी के दिमाग का सीटी स्कैन किया गया जिसमें उनके मस्तिष्क में सेरिब्रल एडिमा (दिमाग में सूजन) पायी गयी है। फिलहाल उनका हृदय सामान्य हो गया है। अभी जोगी वेंटीलेटर पर हैं और उनकी स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। अगले 48 – 72 घंटे उनके लिए बेहद अहम है। इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी , मोती लाल वोरा, सीएम भूपेश बघेल ने श्रीमती जोगी को फोन कर अजित जोगी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल जोगी निवास पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी निजी अस्पताल में भर्ती, वोरा और राहुल ने फोन कर ली जानकारी
