भिलाई। इस्पात नगरी की युवा तबला वादक पूनम सर्पे को बनारस में आयोजित 144 वें हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन में तबला वादन के परक्शन मुकाबले के सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार मिला। आयोजन में विभिन्न वादन-गायन में 44 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पूनम विश्वविख्यात तबला वादक पार्थसार्थी मुखर्जी की शिष्या हैं। उन्होंने गोवर्धन सर्पे और सुरेश भट्ट से भी तबला वादन के गुर सीखा है। इसके पूर्व उन्हें दिल्ली सीसीआरटी नेशनल स्कॉलरशिप, यूथ फेस्टिवल 2019 विजेता तथा केरला समाजम द्वारा आयोजित आल इंडिया म्यूजिक काम्पिटिशन में प्रथम स्थान मिला। उन्हें राजभवन रायपुर एवं दूरदर्शन में भी तबला वादन प्रस्तुत करने का अवसर भी मिला।
