होबार्ट । भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शानदार वापसी करते हुए होबार्ट इंटरनैशनल टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। सानिया ने यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ क्वॉर्टर फाइनल में मैकहाले और वानिया किंग की अमेरिकी जोड़ी को 6-2, 4-6, 10-4 से पराजित किया। बच्चे के जन्म के दो साल बाद वापसी कर अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहीं सानिया ने अपनी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया के साथ पहला सेट 6-2 से आसानी से जीता पर इसके बाद अमेरिकी जोड़ी मैकहाले और वानिया ने अगला सेट 6-4 से जीत लिया। सानिया-नादिया ने अगले सेट को जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। सानिया ने इससे पहले अक्टूबर 2017 में आखिरी बार खेला था।
सानिया और नादिया होबार्ट इंटरनैशनल के सेमीफाइनल में पहुंची
By
@dmin
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



