राजनांदगांव। प्रार्थी दीनू देवांगन पिता दिलीप देवांगन उम्र 29 वर्ष निवासी नया ढाबा थाना लालबाग थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 एवं दिसंबर 19 के दरम्यानी ग्राम पुराना ढाबा साई मोबाईल ऑन लाईन दुकान से लेपटॉप, मॉनीटर 4 नग रिपेयरिंग के लिए आया मोबाईल, नगदी रकम 1000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना लालबाग मे अपराध क्रमांक 590/19 धारा 457, 380 भादंवि कायम कर विवेचना मे लिया गया है। मामले की पतासाजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएस धु्रव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी लालबाग के साथ एक विशेष टीम गठित कर शीघ्र मामले का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था। मामले की पतासाजी हेतु लालबाग टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के गांव में मुखबीर लगाया गया था। दौरान विवेचना मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि मोतीपुर में एक युवक द्वारा लेपटाप बेचने हेतु ग्राहक तलाश रहा था। सूचना पर लालबाग टीम द्वारा घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा गया युवक ने अपना नाम रविन्द्र कुमार जोशी पिता नंदकुमार जोशी उम्र 21 वर्ष निवासी मोतीपुर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव बताया एवं उसके पास रखे लेपटाप के संबध में पूछताछ किया गया शुरू में तो गोल-मोल जवाब देता रहा, किन्तु लालबाग पुलिस टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर उपरोक्त लेपटाप अपने साथी ज्ञानेन्द्र साहू निवासी मोतीपुर के साथ ग्राम पुराना ढाबा स्थित सांई मोबाईल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया। लेपटाप के अलावा दुकान से एक नग मानीटर व 4 नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल व 1000 रूपये नगदी चोरी करना स्वीकार किया। लालबाग पुलिस द्वारा तत्काल मामले के दूसरे आरोपी ज्ञानेन्द्र साहू पिता विजय साहू उम्र 35 वर्ष निवासी मोतीपुर थाना कोतवाली राजनांदगांव को पकड़ा गया एवं दोनों के निशानदेही पर चोरी हुए एक नग लेपटाप, एक नग मानीटर, 4 नग मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त हुए सफेद रंग की एक्टीवा क्रमांक सीजी 08, एजी 3001 जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से ज्यु. रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना लालबाग के निरी. थाना प्रभारी लालबाग आशीर्वाद राहटगांवकर, उप निरी. गणेश यादव, आर. मनीष मानिकपुरी, मनीष वर्मा, संजय यादव व तकनिकी शाख के आर, हेमंत साहू, आदित्य सिंह की सराहनीय भुमिका रही।