न्यू आजाद गणेशोत्सव समिति ने जीता दशक एवार्ड
भिलाई। इस्पात नगरी में हुए आस्था के महासंगम में धर्म और संस्कृति की अनूठी तस्वीर नजर आई। बप्पा ने अपने भक्तों के बीच पहुंचकर अलग अलग स्वरूपों में दर्शन दिए। तो वही चारों ओर लोगों में देशभक्ति का जस्बा नजर आ रहा था। चारों ओर गणपति बप्पा और भारत माता के जयकारे गूंज रहे थे । इस दौरान बप्पा ने राजा महाराजा की तरह भक्तों को दर्शन दिए तो कहीं वे बैलगाड़ी में बैठकर अपने धाम की ओर रवाना हुए। यह मनमोहक नजारा था सिविक सेंटर तिराहे का जहां प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी आस्था-रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा ‘श्री गणेश विसर्जन महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जहां परम्परा और संस्कृति की अदभुत झलक नजर आई। राउत नाचा, धुमाल, ढोल नंगाड़ा पारंपरिक नाच-गाना और देवी देवताओं की वेष भूषा धारण कर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक वेशभूषा धारण किए लोगों ने बप्पा की अंतिम विदाई पर देर रात तक जमकर झूमकर अपनी श्रद्धा प्रकट की।

आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के 10 वें वर्ष के आयोजन में राजनीति से परे एकता का संदेश देते हुए जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए । कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, भिलाई नगर विधायक नीरज पाल सहित समाजसेवी इंद्रजीत सिंग छोटू, हरेंद्र यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, नगर निगम की पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद सुभद्रा सिंह, डॉ.सुशोवन रॉय, सहित समाज के अन्य लोग शामिल हुए । यहां पहुंचे सभी अतिथीयों ने आस्था-रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा गणेश पूजन समितियों को हर वर्ष सम्मानित कर उनका हौसला बढाने और सभी को एक जुट कर भिलाई की एकता और अखंडता को परिभाषित करते हुए धर्म और संस्कृति की रक्षा करने के लिए बधाई दी।
सेना और पुलिस को समर्पित रहा मंच
आस्था-रथ सांसकृतिक मंच का दसवें वर्ष का आयोजन सेना और पुलिस के जवानों के लिए समर्पित रहा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने भारत माता की रक्षा के लिए अपने शौर्य का प्रदर्शन कर भारत की रक्षा का बीडा उठाया था और पुलिस ने शहर में रहते हुए समाज की रक्षा की थी। इसलिए इन दोनो ही देश के प्रमुख सजग सिपाहियों को आयोजन के दौरान नमन किया गया।

दशक एवार्ड से सम्मानित हुआ न्यू गणेशोत्सव समिति
आस्था रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा वर्ष 2025 के आयोजन में कुल 71 झांकियां शामिल हुई जिन्हें कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथीयों के द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ और कनिष्ठ दो वर्गाे में पुरस्कारों का वितरण किया गया जिसके तहत लगातार 9 सालों से लगातार विजेता रहे न्यू आजाद गणेशोत्सव समिति सेक्टर 2 दशक अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी तरह से सर्वश्रेष्ठ थीम के लिए युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल, सामाजिक, ऐतिहासिक और धार्मिक विषय पर आधारित सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए शिव मानस गणेशोत्सव समिति सेक्टर 10, को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी तरह से कनिष्ठ वर्ग में 7 वर्गों में पुरस्कारों का वितरण किया गया । वही अन्य मंच से होकर गुजरने वाली समस्त सभी को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
भिलाई रत्न, युवा गौरव और छत्तीसगढ गौरव सम्मान से सम्मानित हुए वरिष्ठजन
आस्था-रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘भिलाई रत्न’ सम्मान का आयोजन किया गया। इसके तहत चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ जयराम अययर, शिक्षा के क्षेत्र में चिरंजीव जैन, व्यापारियों के हित में कार्य करने और उन्हें आगे बढाने के लिए छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन और कला के क्षेत्र में अशोक पंचोली को सम्मानित किया गयां । इसी तरह से छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान से छत्तीसढ़ आर्मी पब्लिक वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष हरप्रीत सिंग, जांजगीर जिला मलखंभ ऐसोसियेशन के संस्थापक एवं हेड कोच पुष्कर दिनकर और दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को दिया गया। इसी तरह युवा गौरव सम्मान प्रभशरण भाटिया, और हरजिंदर सिंग को दिया गया।
सेवा योजना के तहत दी गई राशि
आस्था रथ सांस्कृतिक मंच द्वारा इस वर्ष भी सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके तहत सिख्ख यूथ सेवा समिति को को स्व.बीरा सिंग सेवा, और भारत की प्राचीन विधा मलखंभ को जीवित रखने एवं गांव के बंच्चों का हूनरमंद बनाने वाले कोच पुष्कर दिनकर को स्व प्रकाश भाकरे सेवा योजना के तहत 11 हजार की राशि का चेक भेंट किया गया।
आस्था-रथ की स्मारिका का हुआ विमोचन
आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के द्वारा धर्म और संस्कृति से संबंधित एक स्मारिका का विमोचन भी अतिथीयों के द्वारा किया गया । स्मारिका के माध्यम से यह पहली बार हुआ है जब शहर की पूजन समितियों की विस्तृत जानकारी के साथ प्रसिद्ध मंदिरों की विशेषताएं और धर्म संबंधी सामग्री का समावेश किया गया है। समारोह में गीत संगीत का भी भव्य आयोजन किया गया जिसमें डॉल्फिन के कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर देर रात तक समा बांधा।
मलखंभ के खिलाड़ियों ने किया हैरत अंगेज प्रदर्शन
आस्था-रथ सांस्कृतिक मंच के दसवें वर्ष के आयोजन में भिलाई में पहली बार जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ से आए राष्टीय स्तर के खिलाडियों ने समां बाधा। इन्होने भारत की प्राचीन विधा मलखंभ पर एक से बढ़कर एक हैरत-अंजेज प्रस्तुति देकर ऐसा समां बांधा। पामगढ़ के एक छोटे से गांव में रहने वाले इन खिलाडियों ने राष्टीय स्तर पर 56 राष्टीय और 148 राज्य स्तर के मेडल प्राप्त कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
समितियों का उत्साह बढ़ाना आयोजन का उददेश्य
आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष मिथलेश ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य धर्म और संस्कृति की रक्षा करने के साथ साथ गणेश पूजन समितियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाने का है ताकि वे भविष्य और भी बेहतर कार्य कर सकें । उन्होने कहा कि कार्यक्रम में शामिल हुई प्रत्येक समितियों को सम्मानित किया गया है ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सके। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की संयोजक अनूभूति भाकरे ठाकुर ने किया। आस्था रथ सांस्कृतिक मंच के आयोजन को सफल बनाने में बनाने में दादाराव बोरोड़े, राजेश सांवले, सुरेंद्र ठाकुर, सन्नी पशीने, वेंकट राव, प्रीतम हरपाल, सहित समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।