भिलाई। कल्याण महाविद्यालय में विगत दिनों विराजित गणपति जी की विदाई आज श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुई। पूरे कार्यक्रम में नमकों और मंगलध्वनि के बीच भक्ति एवं भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय इस अवसर पर उपस्थित रहे। आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था टीम आरंभ के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। टीम के सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
टीम आरंभ के कार्यकर्ता नागेश्वर यादव ने बताया कि हमारा आयोजन इस प्रकार से संयोजित रहा जिसमें प्रत्येक छात्र-छात्रा एवं शिक्षक वर्ग ने श्रद्धा और आनंदपूर्वक सहभागिता की। गणपति बप्पा की आराधना के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में सकारात्मक ऊर्जा और सामूहिकता का वातावरण निर्मित हुआ।
गणेश उत्सव के अंतर्गत भक्ति-संगीत, हवन और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। विदाई यात्रा के दौरान ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आÓ के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा और आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
— आयोजक : टीम आरंभ, कल्याण महाविद्यालय





