उत्तर बस्तर कांकेर। जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की शासी परिषद की बैठक में 350 करोड़ रूपए की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। कांकेर लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद भोजराज नाग, विधायक अंतागढ़ विक्रम उसेण्डी, विधायक भानुप्रतापपुर सावित्री मंडावी, विधायक कांकेर आशाराम नेताम की उपस्थिति तथा कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना के अनुमोदन के साथ ही रावघाट परियोजना, अंजरेल ब्लॉक से प्राप्त राशि का नारायणपुर जिले को अंतरण तथा कांकेर जिले में पूर्व में घोषित खनन प्रभावित क्षेत्र, ग्रामों, नगरीय क्षेत्रों के निर्धारण के संबंध में चर्चा की तथा बताया गया कि आगामी समय में खनिज प्रभावित क्षेत्रों का पुनः निर्धारण किया जाएगा।
सांसद नाग ने जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की शासी परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि डीएमएफ की राशि का उपयोग खनिज प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता से किया जाए तथा प्रभावित क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम सभा की मंशा के अनुरूप कार्य स्वीकृत किए जाए। पूर्व में स्वीकृत सभी अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। क्षेत्र के विकास के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी अपना बेहतर प्रदर्शन करें।
अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेण्डी, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने भी अपने विचार रखे। शासी परिषद की बैठक में उच्च प्राथमिकता के क्षेत्रों जैसे- स्वास्थ्य एवं देखभाल, पोषण (महिला एवं बाल कल्याण), कृषि एवं अन्य संबंद्ध गतिविधियां, शिक्षा पेयजल, स्वच्छता, वृद्ध एवं निःशक्तजन के कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, सतत् आजीविकापार्जन, आजीविका (कौशल विकास एवं रोजगार) और कल्याणकारी योजनाओं के लिए 248 करोड़ 70 लाख 74 हजार रूपए के विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों जैसे-सिंचाई, युवा गतिविधियों को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, ऊर्जा और जल विभाजगक विकास, भौतिक अधोसंरचना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बुनियादी सेवाएं और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्देशित कोई अन्य कार्य के लिए ¬101 करोड़ 29 लाख 26 हजार रूपए की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।

बैठक में मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा एवं हस्तशिल्प बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, डीएफओ कांकेर रौनक गोयल, जिला पंचायत सीईओ हरेश मण्डावी सहित जिला खनिज संस्थान न्यास निधि की शासी परिषद के सदस्यगण उपस्थित थे।