भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के तहत वसुंधरा नगर भिलाई तीन में बुधवार को दिन दहाड़े चोरी घटना से हड़कंप मच गया। भरी दोपहरी में दो घंटे के अंदर जिला अस्पताल दुर्ग में ओटी अटेंडर का करने वाली महिला के घर में घुसकर लाखों के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में महिला की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए), 331(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल दुर्ग मे ओटी अटेंडर बबीता वर्मा दक्षिण वंसुधरा नगर भिलाई 3 में रहती है। उन्होंने थाने पहुंचकर अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार की दोपहर लगभग 1.45 बजे वह घर मे ताला बंद कर ड्यूटी चली गई। उसकी बेटी रिमझिम वर्मा (10) स्कूल गई थी और उसकी मां नगर निगम मे डयूटी पर गई थी। बबीता वर्मा ने बताया कि उसकी बेटी शाम करीब 4 बजे स्कूल से घर पहुंची तो घर के दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखी तो कमरे मे सामान बिखरे पडे थे। यह देख बेटी ने मां को फोन किया।
फोन आने के बाद बबीता वर्मा घर पहुंची और देखा कि मकान के मेन दरवाजा का लगा ताला नीचे पड़ा था। बेडरूम मे सामान बिखरे थे तथा जेवर रखने के बाक्स एवं बैग खुले पड़े थे। आलमारी का दरवाजा खुला था। आलमारी के लाकर को किसी वस्तु से अटैच कर तोड दिया गया। आलमारी के लाकर मे रखे सोने के रानी हार, सोने के चैन नेकलेस, झुमका, अंगुठी चार नग, आईरिंग सोने के छोटे बडे अंगुठी छ: नग, सोने के लाकेट, चांदी की छोटे बडे पायल नौ नग, चाबी रिंग तीन नग तथा 25000 रुपए नगदी नहीं था। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
