भिलाई। छावनी थाना अंतर्गत श्याम नगर कैंप-2 में गुरुवार की रात को जेल से जमानत पर छूटे हत्या के आरोपी युवक की हत्या कर दी गई। मोहल्ले में रहने वाले पिता-पुत्र ने मिलकर उसकी हत्या की। घटना गुरुवार रात करीब 7 से 7:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक युवक गवाह को धमकाने चाकू लेकर पहुंचा था और उसी के चाकू से उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद छावनी पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार श्याम नगर कैंप-2 निवासी सोनू बाबू रेड्डी (26) की मोहल्ले के ही सुधाकर मोहरे व धन्ना मोहरे ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार सोनू ने पांच साल पहले मोहल्ले में आपसी रंजिश के बाद एक युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में सुधाकर मोहरे की पत्नी की गवाही पर सोनू को सजा हुई थी। जेल में सजा काट रहा सोनू आठ माह पहले ही जमानत पर छूटा था। बताया जा रहा है जमानत पर बाहर आने के बाद से ही सोनू गवाही देने वाली सुधाकर की पत्नी व उसके परिवार से रंजिश रख रहा था।
विवाद के बाद पिता-पुत्र ने की हत्या
बताया जा रहा है कि गुरुवार को सुधाकर के बेटे धन्ना साथ सोनू का विवाद हुआ था। इसके बाद रात को वह शराब के नशे में सुधाकर के घर पहुंचा और विवाद करने लगा। इस दौरान बाप-बेटे से कहासुनी हो गई, जो कि हाथापाई में बदल गई। सोनू सुधाकर के घर पर चाकू लेकर गया था लेकिन झूमा झटकी के दौरान चाकू हाथ से छूट गया। मौके का फायदा उठाकर बाप-बेटे ने चाकू उठाया और सोनू पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और सुधाकर व धन्ना को हिरासत में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला शास्त्री अस्पताल भिजवाया गया।
