बिलासपुर। न्यायधानी में नेशनल हाइवे पर लग्जरी कारों से स्टंटबाजी कर जाम करने के मामले में हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस एक्शन में आई है। सोमवार देर रात पुलिस ने सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया और 7 रइसजारों पर एफआईआर भी की है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।
बता दें बिलासपुर में कुछ रइसजादों ने रविवार को रात में हाइवे पर अपनी लग्जरी गाड़ियों से स्टंटबाजी की थी। रतनपुर रोड में एक के बाद एक 6 कार को खतरनाक ढंग से गाड़ी लहराते हुए, कट मारकर गाड़ी चलाते हुए देखा गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एसएसपी रजनेश सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। रतनपुर रोड पर तैनात प्रभारी एएसआई केके मरकाम और स्टाफ ने सभी गाड़ियों को रोक कर 2000-2000 की चालानी कार्रवाई की। लेकिन, एडिशनल एसपी ने इन लड़कों के न तो नाम बताए और न ही जिन गाड़ियों को चालान किया गया है, उनकी गाड़ी के नंबर बताए।
हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान में लिया मामला
हाइवे पर इस प्रकार की स्टंटबाजी पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। मामले में चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरू की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पूछा कि लक्जरी कार की जब्ती क्यों नहीं बनाई गई। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने मामले में शपथपत्र के साथ जवाब देने कहा है। बता दें, कि नई कार खरीद कर लड़कों ने रील्स बनाने के लिए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था, जिसका ड्रोन से वीडियो शूट कर नई कार खरीदने का जश्न भी मनाया। जिससे लोग परेशान होते रहे। पुलिस ने रईसजादों पर FIR करने की बजाय सिर्फ जुर्माने की कार्रवाई की है। पुलिस की चालानी कार्रवाई के अनुसार रसूखदारों में वेदांश शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा, अभिनव पांडेय शामिल है।

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एक्शन में आई पुलिस
हाई कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस भी देर रात हरकत में आ गई। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर जिन वाहनों को खड़े कर जाम लगाया गया, उन्हें सोमवार आधीरात तक सकरी थाने में बुला लिया गया। पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त किया और 7 रइसजादों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारियां नहीं हुई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारियां भी होंगी।




