भिलाई। रथ यात्रा की भीड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेब से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के एक और फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। भिलाई नगर पुलिस ने आरोपी को मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस पहले ही 16 मोबाइल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बता दें 27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर गिरोह के द्वारा काफी लोगों के मोबाईल चोरी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी एवं मशरुका बरामदगी हेतु पुलिस टीम लगाया गया। चोरी गए मोबाईल एवं आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इस बीच 4 जुलाई को 03 आरोपियों को पकड़कर उसके कब्जे से कुल 16 नग मोबाइल को बरामद कर आरोपीगणो को जेल भेजा जा चुका है।

आरोपियों ने बताया था कि एम सागर भी चोरी मे संलिप्त था। इसके बाद से ही जिसकी पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान रविवार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सेक्टर 06 जगन्नाथ मंदिर के पास भिलाई मे अपने पास मोबाईल रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर थाना भिलाई नगर से स्टाफ रवाना हुआ संदेही व्यक्ति को हिरासत मे लेकर थाना लाया गया।

संदिग्ध ने अपना नाम एम सागर पिता एम शेखर (21) निवासी प्रगति नगर छावनी भिलाई का होना बताया। उसने बताया कि रथ यात्रा मे भीड़ का फायदा उठाकर अपने सथियों बिल्लु नौसाद एवं सुनील उर्फ रोहित, इमला व अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकारी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 मोबाइल बरामद किया है। आरोपी एम सागर को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।