रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 2007 बैच के आईएएस यशवंत कुमार को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। इससे पहले इस पद पर 2007 बैच के ही आईएएस हिमशिखर गुप्ता कार्यरत थे।
आईएएस हिमशिखर गुप्ता को वर्तमान प्रभार सचिव, श्रम विभाग तथा अति. प्रभार सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सचिव, गृह एवं जेल विभाग तथा श्रमायुक्त में से सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर उनकी जगह आईएएस यशवंत कुमार को प्रभार दिया गया। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

देखें आदेश

