उद्घाटन सत्र में पहुंचेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचेंगे, समापन पर होंगे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह
अंबिकापुर। सरगुजा के मैनपाट में सोमवार से भाजपा नेताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। खास बात यह है कि इस प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय सहित सहित सभी मंत्री, विधायक व सांसद शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम साय ट्रेन का सफर तय कर मैनपाट पहुंचे। उनके साथ सफर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी भी मौजूद रहे।
ट्रेन यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय काफी उत्साहित दिखे। रविवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में उन्होंने दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस से ट्रेन का सफर शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रेन की यात्रा हमेशा स्मृतियों को ताजा कर देती है। रेलयात्रा का अनुभव अपने आप में खास होता है। बहरहाल सोमवार को मैनपाट में होने वाले प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जेपी नड्डा विशेष विमान से पहुंचेंगे अंबिकापुर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष विमान से दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से मैनपाट जाएंगे। मैनपाट में नड्डा दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कुल तीन घंटे रुकेंगे। इस दौरान उनके विश्राम के लिए फॉरेस्ट के रेस्ट हाउस में व्यवस्था की गई है। वहीं प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे। प्रशिक्षण शिविर में 3 दिनों तक पूरी सरकार यानी मुख्यमंत्री, 10 मंत्री, 44 विधायक और 10 बीजेपी सांसद भी मौजूद रहेंगे।
