भिलाई। शुक्रवार रात को भिलाई पावर हाउस फ्लाईओवर के नीचे हुए हादसे के बाद दुर्ग की ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है। शनिवार को यातायात का अमला मुस्तैद दिखा और भिलाई पावर हाउस फ्लाईओवर के नीचे नो पार्किंग में खडे वाहनों के साथ महीनों से यहां रखी कंडम गाड़ियों को हटाया गया। यातायात विभाग ने इस दौरान 15 कण्डम गाड़ियों को क्रेन सें हटाया गया एवं 32 वाहन पर नो पार्किंग की कार्रवाई की।

बता दें शुक्रवार देर रात भिलाई पावर हाउस फ्लाइओवर ब्रिज के नीचे बाइक सवार 3 किशोर वहां खड़ी पिकअप से टकरा गए थे। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। इस हादसे के बाद भिलाई पावर हाउस फ्लाइओवर ब्रिज के नीचे खड़ी कंडम गाडियों पर कार्रवाई शुरू हो गई। हादसा होने के बाद विभाग जागा और यातायात पुलिस ने शनिवार को ब्रिज के नीचे खड़ी कंडम गाड़ियों को हटाने का काम किया।


यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पूर्व में यहां के गैरेज संचालकों को ब्रिज के नीचे वाहनों को हटाने का निर्देश दिया गया था इसके बाद भी यहां कंडम गाड़ियों को पार्क कर दिया जाता है। शुक्रवार को हुए हादसे के बाद यातायात पेट्रोलिंग के द्वारा ब्रिज के नीचे खडे लगभग 15 वाहनों को क्रेन सें हाटाने की कार्यवाही की गयी साथ ही सभी वाहनों के उपर नो पार्किग धारा के तहत ऑन लाईन चालान भी किया गया। पावर हाउस ब्रिज के आस पास गैरेज संचालन करने वाले को भी पुनः इस प्रकार वाहन खडा ना करे इसके लिए भी चेतावनी दी गई। एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सभी गाड़ियों का ऑनलाइन चालान किया गया।
