बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक और सफलता हाथ लगी है। जिले के आवापल्ली इलाके में बायगुड़ा के जंगल से जवानों ने तीन नक्सलियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार आवापल्ली थाना व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर मुरदण्डा व बायगुड़ा की ओर निकली हुई थी। जवानों की टीम ने अभियान के दौरान बायगुड़ा के जंगल से मिलिशिया सदस्य जोगा मड़कम पिता देवा मड़कम उम्र 40 निवासी बायगुड़ा, मिलिशिया सदस्य महेश बारसे पिता भीमा बारसे उम्र 28 निवासी कोमटगुड़ा व मिलिशिया सदस्य हेमला हड़मा पिता देवा हेमला उम्र 28 निवासी बायगुड़ा को पकड़ा गया।

पकड़े गए नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, वायरलेस सेट मय चार्जर, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर और नक्सल पाम्पलेट आदि बरामद किया गया। नक्सलियों के खिलाफ आवापल्ली थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया। एक दिन पहले बीजापुर के अलग अलग थाना क्षेत्रों से 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से भी पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की थी।
