इस बार बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के लिए थर्ड एसी कोच की सुविधा, तिरुपति, मधुरै व रामेश्वरम की यात्रा
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मोदी सरकार की एक और गारंटी को आज पूरा कर दिया है। श्रीरामलला दर्शन योजना के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। रायपुर रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार सुबह 11:30 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बार श्रद्धालुओं को तिरुपति, मधुरै व रामेश्वरम की यात्रा पर ले जाया जा रहा है।
आपको बता दें कि यह योजना पहले भाजपा की रमन सरकार ने वर्ष 2012 में शुरू की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार में इस योजना का लाभ बुजुर्गों को नहीं मिल पाया था। भाजपा की साय सरकार ने इस योजना को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि अधिक से अधिक बुजुर्गों को इसका लाभ मिल सके। इसी के तहत गुरुवार को सीएम साय ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को फिर से शुरू करते हुए ट्रेन को रवाना किया। इस बार तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सभी कोच एसी रखे गए हैं। पूरी ट्रेन में थर्ड एसी कोच हैं और बुजुर्ग यात्रियों को गर्मी से राहत देने सरकार ने यह पहल की है। इससे पहले सीएम साय के नेतृत्व में सरकार ने श्रीराम लला दर्शन योजना शुरू कि थी जिसमें छत्तीसगढ़ के हजारों श्रद्धालुओं ने अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन किए।

780 यात्रियों के साथ रवाना हुई ट्रेन
गुरुवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के शुभारंभ के मौके पर वातानुकूलीत ट्रेन से 780 यात्रियों को रवाना किया गया। इन यात्रियों को तिरुपति, मधुरै व रामेश्वरम की यात्रा का अवसर मिलेगा। 27 मार्च को रवाना हुई यह ट्रेन 3 अप्रैल को वापस लौटेगी। 8 दिनों की इस यात्रा में बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को नाश्ता से लेकर भोजन तक की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। दर्शन के दौरान तीर्थ स्थलों पर रहने व खाने की सुविधा भी सरकार दे रही है। योजना के शुभारंभ अवसर पर गुरुवार को भाटापारा व रायपुर के यात्रियों को दर्शन का लाभ मिल रहा है।

सवा साल की सरकार में मोदी की एक और गारंटी पूरी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने तीर्थ यात्रा पर रवाना होने वाले सभी बुजुर्ग यात्रियों को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार को सवा साल हो गए हैं और इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी कर दी गई है। पूर्व में डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री रहते बहुत ही नेक योजना शुरू की जिसे कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया। अब इसे पुन: शुरू किया जा रहा है। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार लोगों के हित के लिए काम कर रही है। पीएम आवास, 3100 रुपए धान की कीमत, महतारी वंदन योजना आदि से लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
22 हजार से ज्यादा लोगों ने किए रामलला के दर्शन
सीएम साय ने कहा कि बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना सौभाग्य की बात है। छत्तीसगढ़ में आर्थिक कमजोरी के कारण कोई भी तीर्थ यात्रा से वंचित न रहे इसके लिए इस योजना को शुरू किया गया है। सीएम साय ने कहा कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रीराम लला दर्शन योजना शुरू की थी जिसमें 22 हजार से ज्यादा लोगों ने अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन किए। भगवान छत्तीसगढ़ के भांचा है और माता कौशल्या की नगरी है इसलिए भगवान राम के प्रति छत्तीसगढ़ के लोगों में गहरी आस्था है। सीएम साय ने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना में देश के 19 प्रमुख तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है जहां बुजुर्गों को यात्रा कराई जाएगी।
सरकार कर रही जनता के लिए काम : लक्ष्मी राजवाडे
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री लक्मी राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नागरिकों के लिए काम कर रही है। पूर्व की भाजपा सरकार में शुरू हुई योजना पांच वर्ष तक बंद रहने के बाद अब फिर से शुरू हो रही है। प्रदेश वे लोग जो कि अपनी आर्थिक स्थिति के कारण तीर्थ यात्रा पर नहीं जा पा रहे उनके लिए सरकार की यह अभिनव पहल है। सरकार की यह योजना वास्तव में जन सेवा है। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा ही सच्ची सेवा है और इसे हमारी सरकार चरितार्थ कर रही है। मंत्री राजवाड़े से तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं।