रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 11 एक बिल्ड़िंग के 11 माले से गिरने से छात्रा की मौत हो गई। 17 वर्षीय छात्रा कक्षा 12वीं में पढ़ती है। शनिवार की रात को बिल्डिंग के नीचे उसकी खून से सनी लाश मिली। सिर फटा हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना का सीसी टीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह छात्रा जमीन से टकराई। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र के ऐश्वर्या अंपायर सोसाइटी का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा का नाम अहाना जैन है, जो डीडी नगर में रहती थी। शनिवार को वह घर पर यह बोलकर अपनी एक्टिवा से निकली कि उसकी सहेली का जन्मदिन है। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। रात तक नहीं लौटने पर छात्रा के पिता मनोज जैन ने डीडीनगर थाने में छात्रा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान सूचना मिली कि ऐश्वर्या अंपायर सोसाइटी की बिल्डिंग के नीचे एक लड़की खून से सनी पड़ी हुई है। आसपास के लोगों ने उठाकर तुरंत अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने मृतका की पहचान अहाना जैन के रूप में की। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई। बिल्डिंग के पास छात्रा का एक्टिवा भी पाया गया। बिल्डिंग के 11 वें माले पर ईयरफोन, आईफोन, चश्मा और एक जोड़ी चप्पल पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है हालांकि पीएम रिपोर्ट व विस्तृत जांच के बाद खुलासा हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या हत्या।