भिलाई। नगरीय चुनाव 2025 के तहत दुर्ग नगर निगम में भी 11 फरवरी को मतदान होना है। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार निकायों में रोड शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम साय रविवार को दुर्ग में रोड शो करेंगे। महापौर प्रत्याशी अलका वाघमार व पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील करेंगे। सीएम साय का रोड़ शो 2:40 नया बस स्टैंड से शुरू होकर विभिन्न वार्डों से होते हुए महाराजा चौक पर समाप्त होगा। इसके बाद सीएम साय रायपुर सीएम निवास लौट जाएंगे। दुर्ग से पहले सीएम साय धमतरी में भी रोड शो करेंगे।
