आबकारी विभाग ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
भिलाई। दुर्ग जिले के नंदिनी क्षेत्र में अवैध रूप से शराब निर्माण व बिक्री को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा-निर्देश व प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी सीआरसाहू के मार्गदर्शन में मंगलवार को सुबह गश्त के दौरान ग्राम घटियाखुर्द थाना नंदिनी नगर में अवैध शराब के निर्माण, विक्रय एवं भंडारण की सूचना मिली। सूचना के बाद आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में देशी, विदेशी एवं कच्ची शराब जब्त की। साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार आबकारी विभाग को अवैध शराब निर्माण व विक्रय की सूचना मिली थी। सूचना के बाद आबाकरी विभाग की टीम ग्राम घटियाखुर्द थाना नंदिनी नगर पहुंची। यहां पर आरोपी राहुल पारधी, नागेश्वर पारधी, अनिकेत पारधी, बबला पारधी, संजू पवार जाति पारधी, मुंशी राम पारधी के कब्जे से 44.64 लीटर देशी व विदेशी मदिरा जब्त किया गया। जब्त शराब का बाजार मूल्य 28000 रुपये है। इसके अलावा 43 लीटर कच्ची मदिरा गुड़ निर्मित, जिसका बाजार मूल्य 6400 रुपए और 500 किलोग्राम लाहन कीमती मूल्य 25000 रुपए जब्त किया गया। मौके से निर्माण सामाग्री गैस, चूल्हा, डेचकी आदि जब्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 10000 रुपए है।
इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने 69400 रुपए की अवैध शराब आदी जब्त किया है। उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 59 (क) एवं 34 (1) (ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर 5 आरोपियों को जेल दाखिला किया गया। 1 आरोपी मुंशी राम पारधी के विरूद्ध 34 (1) (ख) प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई मेंआबकारी विभाग दुर्ग के सहायक जिला आबकारी अधिकारी निर्मला ठाकुर, पकंज कुजूर, आबकारी उप निरीक्षक अरविन्द साहू, हरिश पटेल, भूपेन्द्र नेताम, प्रियंक ठाकुर, गितांजलि तारम, कीर्ति ठाकुर, अनामिका टोप्पो, भोजराम रत्नाकर, आबकारी मुख्य आरक्षक सन्तोष दुबे, प्रहलाद सिंह राजपूत, आरक्षक देवप्रसाद पटेल, संदीप तिर्की, चितेश्वरी ध्रुव खुलदीप यादव के साथ संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग से सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीपी सिंह, आबकारी मुख्य आरक्षक पाण्डेय एवं ड्राईवर कृष्ण कुमार कोसले का विशेष योगदान रहा।