भिलाई। मुस्लिम समाज द्वारा मैय्यतों को दफन करने के लिए कब्रिस्तान ले जाने वाले वाहन आखिरी सफर का संचालन अब निःशुल्क किया जाएगा। विदेश में नौकरी कर रहे कुछ युवाओं द्वारा बनाई गई संस्था आबुधाबी अलमदद (ADAM) की ओर से भिलाई शहर में यह सेवा नि:शुल्क दी जाएगी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर इस नि:शुल्क सेवा की शुरुआत होगी।
बता दें मुस्लिम समाज में होने वाली मैय्यतों को कब्रिस्तान ले जाने के लिए आबुधाबी अलमदद (ADAM) फाउंडेशन की ओर से एक वाहन आखिरी सफर का संचालन पिछले 3 सालों से किया जा रहा है। जिसके लिए प्रत्येक मैय्यत के एवज में 1300 रु लिया जाता है। जिससे वाहन का डीजल खर्च और ड्राइवर की तनख़ाह मेंटेन होती है । अब ADAM फाउंडेशन के सदस्यों ने 26 जनवरी 75 वें गणतंत्र दिवस के दिन से उक्त वाहन आखिरी सफर के उपयोग को बिल्कुल मुफ्त करने का निर्णय लिया है।
अब मिलेगी नि:शुल्क सेवा
अब मैय्यतों को कब्रिस्तान ले जाना पूर्णतः निशुल्क रहेगा। ड्राइवर की पेमेंट और डीजल का खर्चा ADAM फाउंडेशन द्वारा उठाया जाएगा , इसके अलावा मुस्लिम समाज की आबादी को देखते हुए ADAM फाउंडेशन जल्द ही एक दूसरी गाड़ी भी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। 26 जनवरी से आखिरी सफर वाहन की बुकिंग के लिए ताज सामाजिक भवन फरीद नगर में आधार कार्ड के साथ संपर्क किया जा सकेगा। उक्ताशय की जानकारी मकसूद अहमद बच्चा भाई ने दी है ।