महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार हो गए हैं। जिले के बरोंडाबाजार स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में अपचारी बालकों ने ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक और अटेंडेंट को पत्थर से मारकर घायल कर दिया और गेट की चाबी लेकर चारों फरार हो गए। घायल नगर सैनिक व अटेंडेंट को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार फरार चारों अपाचारी बालकों में से दो चोरी के केस में, 1 रेप केस व 1 गांजा तस्करी मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में लाए गए। इनमें से दो गरियाबंद, एक बलौदाबाजार और एक सरायपाली का निवासी है। शुक्रवार की सुबह इन अपचारियों बालकों ने पत्थर से नगर सैनिक व अटेंडेंट पर हमला किया और गेट की चाबी लेकर फरार हो गए। बाल संप्रेक्षण अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस चारों अपचारी बालकों की तलाश में जुटी है।
बता दें इसके पहले भी कई बार अपाचारी बालक फरार हो चुके हैं। अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद मंजूलता बाज ने बताया कि सुरक्षा के लिए नगर सैनिक की तैनाती की जाती है। इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी रात में गश्त करती है। इसके बाद भी इस प्रकार की घटना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के बेहतर इंतजाम बाल संप्रेक्षण गृह में किए जाने की आवश्यकता है।