रायपुर। राज्य एड्स परिषद की बैठक मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान राज्य एड्स नियंत्रण समिति के कार्यों की समीक्षा की गई। इस मौके पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने विभिन्न मु्द्दों पर सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने सभी बिंदुओं पर सम्मानित सदस्यों का ध्यान आकर्षित किया। बैठक में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली से डॉ.अनूप कुमार पूरी, उप महानिदेशक आईआईसी एवं मेंस्ट्रीमिंग, सलाहकार में स्ट्रीमिंग शुचि गौतम आदि सम्मिलित हुए। समस्त विभागों से सचिव बैठक में उपस्थित रहे।