छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के हैं अध्यक्ष, संघ ने दी बधाई
भिलाई। पेरिस ओलम्पिक खेल में छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. राजेन्द्र को बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। आर राजेन्द्रन 25 जुलाई 2024 को रायपुर से दिल्ली होते हुये पेरिस के लिये रवाना हुए। आर. राजेन्द्रन बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सहसचिव भी है। आर राजेन्द्रन बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के इंटरनेशनल टेक्निकल ऑफिशल्स (ITO) क्वालीफाइड 2023, रिंग ऑफिसियल कमीशन (ROC) के डेपुटी चेयरमेन तथा टेक्निकल एवं रुल्स कमिशन के सचिव भी है।
इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी द्वारा 33वीं ओलम्पिक खेल का आयोजन पेरिस (फ्रांस) में दिनांक 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। पेरिस ओलम्पिक खेल 2024 में भारत के 16 खेलों एथलेटिक्स, तिरंदाजी, बैडमिन्टन, बॉक्सिंग, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, रोविंग, सेलिंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, भारोत्तोलन एवं कुश्ती के 117 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। पेरिस ओलम्पिक खेल में बॉक्सिंग खेल का आयोजन 27 जुलाई से 04 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
आर. राजेन्द्रन की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूड रॉड्रिक्स, उपाध्यक्ष डॉ दुर्गेश अवस्थी, नूतन सिंह ठाकुर, नरेश डाकलिया, महासचिव चूड़ामणि ठाकुर, सहसचिव रंगनाथन, नवीन दास, कोषाध्यक्ष सुरेश एवं कार्यकारिणी सदस्य सतीश यादव, वरिष्ठ बॉक्सर लालमन यादव, पीके राय, कुलदीप सोनकर सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के समस्त जिलों व इकाई के अध्यक्ष सचिव एवं राज्य के खिलाड़ियों ने बधाई देते हुये अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रदान की हैं।
