भिलाई। वन महोत्सव पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाने वाला एक महोत्सव है। यह 1950 के दशक में पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने वाला एक आंदोलन था। वन महोत्सव जूलाई 5 को मनाते हैं
इस अवसर पर एम. जे. स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/ छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया गया। छात्रों के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के संबंध में पेंटिंग, पोस्टर आदि बनाए गए द्यछात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लाए गए थे जिनका शाला के प्रांगण में रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में एम. जे. स्कूल के प्रबंधक, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने भी अपना योगदान दिया।