दुर्ग। छत्तीसगढ़ बीते कुछ दिनों से सड़क हादसों में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। दुर्घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले थे पति-पत्नी
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है। यहां एक दम्पती मॉर्निंग वॉक पर निकला था । इसी दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर चालक एक ट्रैक्टर में दो ट्रॉली लगाकर ले जा रहा था, तभी एक ट्राली खुल गई और पति-पत्नी उसके चपेट में आ गए। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फि़लहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में पति नुमान साहू 55 वर्षीय और पत्नी प्रीति साहू 48 वर्षीय की मौत हुई है। मृतक नुमान साहू अहिवारा में आशा फोटो स्टूडियों का संचालक था। नंदनी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
वहीं दूसरी घटना भी नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम गिरहोला में हुई है। एक बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बाइक सवार 51 वर्षीय मोतीलाल पात्रे ग्राम पीतौरा का निवासी था। दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।