भिलाई। सरकारी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग रोकने शनिवार को भिलाई निगम द्वारा कार्रवाई की गई। भिलाई निगम की टीम ने कोहका के न्यू आर्य नगर, शुभम, शिव व छत्तीसगढ़ कालोनी के 12 स्थानों पर किये गये अवैध प्लाटिंग के बाऊंड्रीवाल को ध्वस्त करते हुए भूमि को समतल कर पूर्व स्वरूप प्रदान किया गया।
जिला प्रशासन के मौजूदगी मे आयुक्त रोहित के निर्देश पर निगम के तोडफोड दस्ता ने शनिवार सुबह 8 बजे सिरसा रोड मोड पर कोहका मे एस.डी.एम.मुकेश रावटे, तहसीलदार गुरूदत्त पंचभाई आर.आई.पटवारी तथा पुलिस बल के साथ पहुंच कर एम.जे.स्कुल के पीछे प्रिकास्ट से धेर कर किये गये अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर अस्थायी मार्ग के मुरूम को जप्त किया गया। टीम शुभम कालोनी, शिव कालोनी तथा छत्तीसगढ़ कालोनी के नाम से विकसित क्षेत्र के कुल 12 स्थानों पर किये गये अवैध प्लाटिंग के बाऊंड्रीवाल को जसीबी से ढहा कर भूमि मे बनाए रोड रास्ते को हटा कर भूमि को समतल किया गया।
लगभग 6 घंटे लगातार चली कार्रवाई के दौरान एक भी कब्जेदार मौके पर नही पहुंचा। कोहका हल्का के पटवारी केडी साहू ने बताया कि खसरा नम्बर 12, 22, 28, 29, 66, 716, 724 व 730 सहित कुल 12 जगह अवैध रूप से प्लॉटिंग की गई थी। उक्त अवैध प्लॉटिंग को शनिवार को ध्वस्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान निगम के सहायक राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, बालकृष्ण नायडू, अनिल मिश्रा, जगमोहन वर्मा, अर्पित बंजारे सहित तोडफोड दस्ता के कर्मचारी उपस्थित रहे।