जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बुधवार को दिन दहाड़े स्कूली छात्रा का अपहरण होने से हड़कंप मच गया। छात्रा अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही थी इस दौरान रास्ते में कार सवार बदमाश उसे उठा ले गया। घटना की सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस एक्टिव हुई। घटना के लगभग 4 घंटों के भीतर पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया और छात्रा को सकुशल परिजनों को सौंप दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस धारा 363 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं इस केस को सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों के लिए एसपी ने रिवार्ड की घोषणा भी की।
दरअसल यह पूरा मामला जशपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली कि बुधवार की सुबह 17 वर्षीय नाबालिग लड़की स्कूल जाने अपनी एक सहेली के साथ घर से निकली थी। इस बीच रास्ते में एक कार में एक लड़का आया और उसे अपने कार में जबरन बैठाकर ले गया। छात्रा की सहेली ने इस बात की जानकारी अपने स्कूल के शिक्षक एवं परिजनों को दिया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दिन दहाड़े छात्रा के अपहरण से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल छात्रा की तलाश के लिए शहर की नाकेबंदी की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि शहर के सीसीटीवी कैमरा फुटेज निकालकर सभी थाना/चौकी क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को क्लू मिला और लोखंडी से आगे एक जंगल से छात्रा को बरामद किया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेश देवांगन, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, चौकी प्रभारी लोदाम उप निरीक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक नारायण प्रसाद, आरक्षक विनोद तिर्की, धीरेंद्र मधुकर, दीपक भगत, राजेश कालो, विशेश्वर राम, महिला आरक्षक शुषमा बाई आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
