बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों बाइक पर रोमांस करते कपल की वायरल वीडियो कामन हो गई है। लगातार कार्रवाई के बाद भी युवक-युवती इससे बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर में बाइक पर रोमांस करते एक कपल का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ा और उसका चालान बनाया। यही नहीं दोबार इस तरह की हरकत न करने की समझाइश भी दी गई।
दरअसल यह वीडियो बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। बाइक पर युवक-युवती रोमांस कर रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बाइक चला रहा है और युवती बाइक की टंकी पर युवक की गोद में बैठी हुई है। सड़क पर खुलेआम दोनों बेशर्मी कर रहे थे। इस बीच पीछे से किसी ने इनका वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया। यह वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जांच की और युवक की तलाश कर उस तक पहुंच गई। यातायात पुलिस ने युवक पर कार्रवाई की और चालान बनाया। साथ ही यातायात पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार खतरनाक तरीके से बाइक न चलाए। यातायात नियमों का पालन करें और खुद सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें।