भिलाई। तीन दिन पहले आईटीआई ग्राउंड में हुई मलकीत सिंह हत्याकांड के बाद शासन प्रशासन ने पीड़ित परिवार को बड़ी राहत दी है। हत्या के बाद पीड़ित परिवार के साथ सिख समुदाय व खुर्सीपार क्षेत्र के लोग तीन दिन से थाने के सामने डटे हुए हैं। इधर सरकार ने पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपए देने कलेक्टर को निर्देश दिया है। वहीं सरकार ने एक स्थाई संविदा नियुक्ति का आदेश भी दिया है। हालांकि पीडित परिवार ने सरकार के ऑफर पर अपनी स्वीकृति नही दी है। पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में बैठक भी हुई जिसमें पीड़ित परिवार ने सरकार के ऑफर को ठुकरा दिया।
बता दें 15 सितंबर की रात 7.30 बजे खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह उर्फ वीरू के साथ कुछ बदमाशों ने आईटीआई ग्राउंड के पास मारपीट की थी। इससे आई चोट से अस्पताल में ईलाज दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में थाना खुर्सीपार में आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 294,506,323,147,149,34 के तहत अपराध दर्ज कर 4 आरोपी व 1 नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। घटना में सम्मिलित अन्य आरोपियों की भी पतासाजी की जा रही है।

सीएम के निर्देश पर 5 लाख की सहायता
घटना के बाद से पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग कर रहा है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर 5 लाख रुपए की तत्कालिक सहायता राशि पीडित परिवार को देने दुर्ग कलेक्टर को निर्देश दिया गया। यही नहीं पीड़ित परिवार को तत्काल एक स्थाई संविदा नियुक्ति नौकरी दिये जाने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का भी निर्देश पुलिस को दिया है।

विधायक देवेन्द्र ने की थी सीएम बघेल से बात
एक दिन पहले थाने में डटे पीडित परिवार से भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने मुलकात की थी। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात कर मुआवजे व आश्रित को नौकरी देने को लेकर चर्चा की। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पीड़ित परिवार को तात्कालिक सहायता राशि दी जा रही है और आश्रित को नौकरी देने का भी निर्देश दे दिया गया है।
परिवार ने ठुकराया सरकार का ऑफर
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर पांच लाख रुपए की सहायता व आश्रित को स्थाई संविदा नौकरी की देने की घोषणा के बाद पीडित परिवार व सिख समुदाय के लोगों ने ऑफर को ठुकरा दिया। इसे लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक भी हुई। पिछले तीन दिनों से वे थाने के सामने पंडाल लगाकर बैठे हैं। पीडित परिवार के साथ भाजपा के नेता भी बैठे हुए हैं। पूर्व प्रेम प्रकाश पाण्डेय इनके साथ हैं और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मौके पर पहुंचे थे। पीड़ित परिवार 50 लाख रुपए मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग कर रहा है।