कोलंबो (एजेंसी)। भारतीय टीम ने 8वीं बार एशिया कप जीत लिया है। भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीता। भारत की वनडे क्रिकेट में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम ने 263 बॉल शेष रहते जीत हासिल कर ली। इससे पहले टीम इंडिया ने केन्या को 2001 में 231 बॉल रहते हराया था। 51 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शुभमन गिल व इशान किशन के नाबाद साजेदारी के सहारे जीत हासिल की।
इससे पहले भारत ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। श्रीलंका का यह निर्णय तब गलत साबित होने लगा जब भारतीय तेज गेंदबाज हावी होने लगे। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 15.2 ओवर में पवेलियन लौटा दिया। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले। एक सफलता जसप्रीत बुमराह के हिस्से आई। भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बैटर टिक नहीं पाए। टीम का कोई भी बैटर 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रनों की पारी खेली, जबकि दुशन हेमंथ ने 13 रन बनाए।
