भिलाई। दुर्ग भिलाई में पिछले दिनों तीन जगहों पर हुई एटीएम सेंधमारी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। दुर्ग पुलिस ने हरियाणा के मेवात से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख रुपए नगद सहित एटीएम मशीन को काटने में इस्तमाल गैस सिलेण्डर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, बर्नर व बलेनो कार क्रमांक- एचआर-93-बी-2529 बरामद को जब्त किया है। इस मामले में दो आरोपी और हैं जो की फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
बता दे एटीएम में सेंधमारी की यह घटना 26 व 27 अगस्त की दरम्यानी रात की है। आधीरात 12:57 बजे से 2 बजे के बीच हाउसिंग बोर्ड शॉपिंग कॉम्पलेक्स बोरसी स्थित एसबीआई के एटीएम व हुडको के दो एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी की गई। बदमाशों ने इन तीनों एटीएम से कुल 70 लाख1 हजार 800 रूपए चुरा लिए। इस मामले में पद्मनाभपुर थाना व भिलाई नगर थाने में अलग अलग अपराध दर्ज हुए। अपराध दर्ज होने के बाद एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई।

आरोपियों की तलाश के लिए दोनों थानों से अलग अलग टीमें बनाई गई। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांचे और उसका सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। इस दौरान एक बलेनो कार में चार संदिग्धों का पता चला। इसके बाद बलेनो कार की तलाश शुरू हुई। भिलाई-दुर्ग से देवरी तक तकरीबन 250 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज निकाले गए। इसके बाद चोरी से संबंधित अंतर्राज्यीय गिरोहों के संबंध में डाटा लिया गया। पुलिस को पता चला कि इस वारदात में दूसरे राज्य के गिरोह का हाथ है। पुलिस ने अब इस एंगल से जांच शुरू की।

घटना में प्रयुक्त वाहन के सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से जांच की गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि घटना के बाद चोरों की उपस्थिति हरियाणा मेवात में होना पता चला। इसके बाद अंतर्राज्यीय एटीएम चोर गिरोह के डाटा निकालने पर पता चला कि वर्ष 2022 में ठाणे मुम्बई पुलिस स्टेशन, असाम एवं तमिलनाडू में पकड़े गये मेवाती गिरोह के निसार खान, नसीम खान निवासी पेमाखेड़ा जिला नूह हरियाणा की उपस्थिति घटना स्थल में होना पाया गया। इसके आधार पर एसीसीयू प्रभारी के नेतृत्व में 02 टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मेवात हरियाणा रवाना किया गया।
टीम द्वारा हरियाणा गुड़गांव मॉल के पास आरोपी निसार खान को पकड़ने में सफलता मिली और दूसरे आरोपी सरबाज खान को भी गुड़गांव मॉल के आस-पास से ही गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जिनसे पूछताछ करने पर निसार खान की बलेनो कार क्रमांक एचआर-93-बी-2529 में निसार खान, नसीम खान एवं सरबाज खान ने मिलकर 24 अगस्त को योजना के मुताबिक कार से दुर्ग के लिए रवाना हुए। 25 अगस्त को कामठी नागपुर आकर अपने साथी आरिफ के पास रुके। यहां से 26 अगस्त को आरिफ को साथ लेकर उसके बताये अनुसार पहुंचे। इस दौरान रास्ते में एलपीजी सिलेण्डर खरीदे।
दुर्ग पहुंचने के बाद जिला अस्पताल दुर्ग में खड़ी एक एम्बुलेंस से पहले ऑक्सीजन सिलेण्डर किया। आरिफ के द्वारा घटना स्थल ले जाने पर अपने साथ लाये गये पाईप, बर्नर, एलपीजी सिलेण्ड एवं गैस सिलेण्डर के माध्यम से बोरसी दुर्ग में एक एटीएम को गैस कटर से काटकर पैसे निकाल लिए। इसके बाद हुडको पहुंचे और यहां के भी दो एटीएम को गैस कटर से काटकर पैसा निकाल लिए। इसके बाद एटीएम में आग लगा दिया। तीनो एटीएम से तकरीबन 70 लाख रुपए चुरा लिए। इस दौरान एटीएम का कैश बॉक्स भ्ज्ञी अपने साथ ले गए और रास्ते में नाली में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी निसार खान एवं सरबाज खान के कब्जे से चोरी गयी रकम मे से 03 लाख रुपए, घटना में प्रयुक्त कार, गैस सिलेण्डर, पाईप बर्नर जब्त किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी नसीम खान एवं आरिफ खान फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है
इस पूरी कार्रवाई में एण्टी क्राईम सायबर यूनिट से एएसआई शमित मिश्रा, पूर्ण बहादुर, राजेष पाण्डेय, चंद्रशेखर सोनी, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर, नरेन्द्र सिंह, शिव तिवारी, सत्येन्द्र मंढरिया, विजय शुक्ला आरक्षक अरविंद मिश्रा, अनुप शर्मा, उपेन्द्र यादव, पंकज चतुर्वेदी, रिंकू सोनी, शहबाज खान, जुगनु सिंह, जगजीत सिंह, संतोष गुप्ता, पन्नेलाल, चित्रसेन साहू, खुर्रम बक्स, तिलेर राठौर, शोभित सिन्हा, विक्रान्त कुमार, भावेश पटेल, शिव मिश्रा, नरेन्द्र सहारे, जावेद हुसैन, अभय नारायण राय, डिकेश सिन्हा, थाना भिलाई नगर से उप निरीक्षक दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह एवं थाना पद्यमनाभपुर से एएसआई रामस्वरूप कुरेशिया की उल्लेखनीय भूमिका रही।